image: DM Savin Bansal allocates funds to Tyuni School

देहरादून: गांव के स्कूल में भी होंगी शहर जैसी सुविधाएं, DM सविन बंसल ने ऑन द स्पॉट लिए फैसले

स्कूल में दसवीं कक्षा के बाद विज्ञान वर्ग में जीवविज्ञान विषय और कॉमर्स वर्ग नहीं है। जिस कारण छात्रों को दूर के स्कूलों में जाना पड़ता है. इस पर डीएम सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को CBSC के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।
Feb 25 2025 4:57PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंगलवार को त्यूनी क्षेत्र का भ्रमण किया, इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. डीएम से वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर विद्यालय को कई सोगातें दी।

DM Savin Bansal allocates funds to Tyuni School

डीएम सविन बंसल ने शिक्षकों से विद्यालय में उपकरण, फर्नीचर आदि में कमी के बारे पूछताछ की, स्कूल की अध्यापिकाओं ने जानकारी दी कि कि उनके विद्यालय में 150 बालिकाएं अध्ययनरत हैं, लेकिन उनके पास केवल 50 स्टडी टेबल उपलब्ध हैं। उन्होंने तुरंत ही विद्यालय के लिए 100 अतिरिक्त स्टडी टेबल की स्वीकृति दे दी। इसके अलावा स्कूल की लाइब्रेरी को स्मार्ट बनाने के लिए भी निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में एटलस, डिक्शनरी, महापुरुषों की जीवनी, कंपटीशन की मैगजीन, अंग्रेजी समाचार पत्र आदि ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखी जाएं। उन्होंने स्कूल भोजन माता की सुविधा के लिए रोटी मेकर मशीन लगाने के निर्देश भी दिए, जिसके लिए बजट का प्रावधान किया गया

सीबीएससी के लिए प्रस्ताव

इसके अलावा डीएम बंसल के सामने ये मामला भी उजागर हुआ कि, स्कूल में दसवीं कक्षा के बाद विज्ञान वर्ग में जीवविज्ञान विषय और कॉमर्स वर्ग नहीं है. जिस कारण विद्यार्थियों को शहर में दूर के स्कूलों में जाना पड़ता है. इस पर डीएम सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सीबीएससी के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।

6 महिला सुरक्षा गार्ड्स

डीएम ने स्कूल में खेल सुविधाओं के विकास के साथ ही योग शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक और कराटे कोच की नियुक्ति की स्वीकृति भी दी। विद्यालय में पहले से तीन महिला सुरक्षा गार्ड्स कार्यरत हैं, लेकिन इसके बावजूद तीन नई महिला सुरक्षा गार्ड्स की नियुक्ति के निर्देश दिए. अब विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कुल 6 6 महिला सुरक्षा गार्ड्स तैनात होंगे. उन्होंने SDM चकराता को निर्देश दिया कि वे स्कूल में पानी की उचित व्यवस्था के लिए जल संस्थान के साथ समन्वय कर जल पूर्ती के लिए सही योजना बनाएं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home