image: Actress Aarti Singh got married in Triyuginarayan temple

उत्तराखंड: अभिनेत्री आरती सिंह ने की दोबारा शादी, त्रियुगीनारायण मंदिर में लिए सात फेरे

आरती सिंह ने त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी के लिए पिंक साड़ी, लाल चुनरी और हैवी जूलरी के साथ नाक में बड़ी पहाड़ी नथ पहनी हुई थी। उन्होंने त्रियुगीनारायण मंदिर में पूरे रीति रिवाजों के साथ दोबारा से शादी की है।
Apr 30 2025 7:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

त्रियुगीनारायण मंदिर को एक ऐसा पवित्र स्थल माना जाता है, जहां भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, जिसकी अखंड ज्योति आज भी वहां जलती है। यहां हर साल देश-विदेश के कई जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधते हैं। अभिनेत्री आरती सिंह और उनके पति बिजनेसमैन दीपक चौहान ने अपनी शादी की पहली सालगिरह को विशेष तरीके से मनाया है।

Actress Aarti Singh got married in Triyuginarayan temple

गौरतलब है कि मशहूर अभिनेता गोविंदा की भांजी अभिनेत्री आरती सिंह और दीपक चौहान पिछले साल 25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी के बंधन में बंध गए थे। अब दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिराह पर उत्तराखंड में स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर में फिर से सात फेरे लिए हैं। आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि..

सालगिरह मौके पर फिर लिए सात फेरे

Wedding in Triyuginarayan Temple
1 /

त्रियुगीनारायण मंदिर.. उत्तराखंड जहाँ शिव जी और पार्वती माँ की शादी हुई थी और आज तक वह अखंड ज्योति जल रही है। दीपक का सपना था कि वह वहाँ शादी करे और भगवान शिव और पार्वती माँ का आशीर्वाद ले। इसलिए हमारी पहली शादी की सालगिरह पर हमने यहां फेरे लिए हैं, और वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे। यह दिव्य था। माता पार्वती और भगवान शिव हमें आशीर्वाद दें और हर बुरी नज़र से हमारी रक्षा करें। पहली सालगिरह हमेशा याद रहती है और हम इस एहसास को कभी नहीं भूलेंगे।

पहले भी यहीं करना चाहती थी शादी

wedding in triyuginarayan temple
2 /

बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रही अभिनेत्री आरती ने बताया कि वो पिछले साल ही इस मंदिर में शादी करना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों के चलते ये संभव नहीं हो सका।

पहाड़ी नथ में बेहद खूबसूरत लग रही थी आरती

wedding in triyuginarayan temple
3 /

आरती सिंह ने त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी के लिए पिंक साड़ी, लाल चुनरी और हैवी जूलरी के साथ नाक में बड़ी पहाड़ी नथ पहनी हुई थी। उनके पति दीपक ने बेज कलर की शेरवानी पहनी हुई थी।

पूरे रीति रिवाज से हुई दोबारा शादी

wedding in Triyuginarayan temple
4 /

दोनों ने त्रियुगीनारायण मंदिर पूरे रीति रिवाजों के साथ दोबारा से शादी की है। इस जोड़े के पहली सालगिराह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। आरती सिंह के फेंस कह रहे हैं कि ये दोनों भी शिव और पार्वती की तरह ही खूबसूरत कपल हैं, और दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हुए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home