उत्तराखंड: शादी में नाचते हुए फायरिंग कर था दूल्हा, अब पुलिस ने सिखाया सबक
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो प्रशासन की निगरानी में आते ही पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Apr 30 2025 10:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अपनी शादी के समारोह में नाचते समय हर्ष फायरिंग करने वाले दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Case filed against groom for firing
जानकारी के अनुसार, बीते 24 अप्रैल 2025 को रुड़की के सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी धनंजय वर्मा पुत्र मनोज वर्मा की शादी हुई थी। धनंजय वर्मा की शादी का समारोह गोल्ड लीफ बैंक्वेट हाल में आयोजित किया गया था। इन दिनों धनंजय वर्मा की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि दूल्हा अपनी शादी के दिन म्यूजिक सिस्टम पर नाचते हुए पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो प्रशासन की निगरानी में आते ही पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने धनंजय वर्मा के खिलाफ दूसरे की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार बैंक्वेट हॉल के संचालक ने फायरिंग की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। इस मामले में जांच के लिए बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी, उसकी पहचान की जा रही है, इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।