उत्तराखंड: कानून व्यवस्था के हाल बुरे, SI ने 1 लाख में बेच दिया गैंगस्टर एक्ट.. रिश्वत लेते गिरफ्तार
विजिलेंस टीम ने गोपनीय तरीके से मामले की जांच की, और आरोपी ISBT चौकी प्रभारी को 1 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
May 14 2025 10:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम ने तेजी पकड़ ली है। आज सतर्कता विभाग की टीम ने ISBT चौकी इंचार्ज को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
Sub-inspector arrested while taking bribe in Dehradun
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कठोर और जीरो टॉलरेंस अभियान शुरू किया है। सतर्कता विभाग द्वारा सीएम के इस अभियान का सख्ती से पालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए स्थापित टोल फ्री नंबर-1064 पर लोग बेझिझक होकर भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए आगे आ रहे हैं।
रिश्वतखोर SI देवेंद्र खुगशाल गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गई इस मुहीम के तहत विजिलेंस टीम द्वारा राज्य में आए दिन किसी न किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है। इस मुहीम के बाद भ्रष्टाचारियों में भय का माहौल उत्त्पन्न होने की संभावना है। इसी कड़ी में सतर्कता विभाग की टीम ने आज देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में ISBT चौकी प्रभारी उप निरीक्षक (SI) देवेंद्र खुगशाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
गैंगस्टर एक्ट की एवज में रिश्वत की मांग
विजिलेंस विभाग के अनुसार, एक व्यक्ति ने सतर्कता विभाग में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र खुगशाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी भूमि विवाद की जांच चौकी प्रभारी के पास लंबित है। चौकी प्रभारी शिकायतकर्ता को इस मामले में गैंगस्टर एक्ट लगाने की धमकी दे रहा है। गैंगस्टर एक्ट न लगाने के बदले चौकी प्रभारी उससे 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को आज 1 लाख रूपये देने के लिए बुलाया था। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर विजिलेंस टीम ने गोपनीय तरीके से मामले की जांच की। विजिलेंस की ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर आरोपी ISBT चौकी प्रभारी को 1 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।