image: Pakistani spy Raqeeb arrested from army camp

उत्तराखंड का रकीब पाकिस्तान को देता था गोपनीय सूचनाएं, सैन्य छावनी से जासूस गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आरोपी रकीब हरिद्वार जिले डोशनी गांव का निवासी है, वो बीते कई सालों से बठिंडा सैन्य छावनी में सैन्य वर्दी सिलाई का काम कर रहा था।
May 15 2025 1:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पंजाब पुलिस ने बठिंडा सैन्य छावनी से उत्तराखंड के आरोपी रकीब को गिरफ्तार किया। आरोपी यहां की सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजता था। आरोपी का परिवार हरिद्वार में रहता है जिनसे उत्तराखंड पुलिस और खुफिया विभाग पूछताछ कर रही है।

Pakistani spy Raqeeb arrested from army camp

जानकारी के अनुसार आरोपी रकीब हरिद्वार जिले डोशनी गांव का निवासी है, वो बीते कई सालों से पंजाब में बठिंडा सैन्य छावनी में सैन्य वर्दी सिलाई का काम कर रहा था। आरोपी रकीब के दादा असगर और पिता इकबाल भी टेलरिंग का कार्य करते थे। आरोपी रकीब के चार भाई रईस सूरतगढ़, नासिर, नाजिम अमृतसर और आकिल इलाहबाद में सेना के लिए वर्दी सिलने का कार्य करते हैं। परिवार के सभी पुरूष सदस्य बाहर रहते हैं, जबकि उनके पत्नी बच्चे यहीं डोशनी गांव में रहते हैं। रकीब एक बेटा और बेटी हैं, वह अक्सर इनसे मिलने गांव में आता जाता रहता था। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम द्वारा उसके परिवार के संबंध में जानकारी जुटाई गई।

मोबाइल में मिले पाकिस्तानी एजेंसी के नंबर

बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के रुड़की के लक्सर निवासी आरोपी रकीब बठिंडा कैंट में दर्जी का कार्य करता था। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को टेलर रकीब की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी की गई तो उसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े नंबर और सेना से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज मिले। आरोपी के दोनों मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। कैंट थाना पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के कारण रकीब को गिरफ्तार किया है। कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी के परिजनों से पूछताछ

बुधवार को रकीब की गिरफ्तारी की सूचना के बाद पुलिस और खुफिया विभाग हरकत में आ गया। उत्तराखंड पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने आरोपी के परिवार के बारे में जानकारी इकट्ठा की है। पुलिस द्वारा आरोपी के भाई नाजिम, चचेरा भाई फिरोज और भतीजा साहिब से पूछताछ की जा रही है। आरोपी का भाई नाजिम अमृतसर में टेलरिंग का काम करता है और वह एक दिन पहले ही घर आया था। फिरोज भी रायवाला में टेलरिंग का काम करता है, जबकि भतीजा साहिब लंढौरा में सैलून चलाता है। पुलिस इन तीनों से रकीब के संबंधों और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है।

देश के साथ गद्दारी

हरिद्वार के डोसनी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि रकीब से इस प्रकार की देशविरोधी गतिविधि की कतई उम्मीद नहीं थी। रकीब ने सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को देकर देश के साथ यह सीधी गद्दारी है। रकीब ने दुश्मन देश को जानकारी देकर घोर अपराध किया है। इस मामले में देश से गद्दारी करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home