खुशखबरी: रुद्रप्रयाग में बनेगी उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग, जानिए इसकी हाईटेक खूबियां
उत्तराखंड में चार धाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रुद्रप्रयाग जिले में उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग बनेगी।
Jan 11 2019 1:47PM, Writer:Komal
चारधामयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। चारधाम विकास परियोजना के तहत रुद्रप्रयाग में 920 मीटर सुरंग बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। ये सुरंग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड के साथ-साथ ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को आपस में जोड़ेगी। सुरंग बनाने के लिए भारत सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। रुद्रप्रयाग में आए दिन लगने वाले जाम से जूझ रहे लोगों को जाम से जल्द ही निजात मिलने वाली है। चारधाम विकास परियोजना के तहत बन रही सुरंग का फायदा चारधामयात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी होगा। सुरंग बनने से रुद्रप्रयाग को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। सुरंग के लिए भारत सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद बीआरओ को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। दो महत्वपूर्ण राजमार्गों को आपस में जोड़ने वाली ये सुरंग उत्तराखंड में सबसे लंबी सुरंग होगी।
यह भी पढें - खुशखबरी: अब देहरादून से देश के 3 बड़े शहरों के लिए फ्लाइट, 20 जनवरी से शुरुआत
रुद्रप्रयाग में जवाड़ी बाईपास पुल के पास ये सुरंग बनेगी जो दूसरे छोर पर रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग पर बेलणी आबादी क्षेत्र के पास निकलेगी। यहां अलकनंदा नदी पर पुल भी बनाया जिससे ये सुरंग बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएगी। सुरंग बनने से इलाके की आबादी को किसी तरह का खतरा नहीं होगा, बल्कि इससे मुख्य बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी। बता दें कि बीआरओ-66 आरसीसी गौचर ने रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे को रुद्रप्रयाग में आबादी क्षेत्र से बाहर जोड़ने के लिए वर्ष 2008-09 में 900 मीटर सुरंग का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा था। सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद फाइनल डीपीआर तैयार करने संबंधी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एक महीने के भीतर डीपीआर तैयार कर भारत सरकार को भेज दी जाएगी।