उत्तराखंड: प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी...सुसाइड नोट पर लिखा ‘हम अगले जन्म में मिलेंगे’
उत्तराखंड में प्रेमी युगल ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। दोनों की लाश होटल के कमरे में मिली।
Jan 27 2019 11:05AM, Writer:कोमल
प्यार हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाता है, लोगों को जीने की प्रेरणा देता है, लेकिन उत्तराखंड के रुड़की में प्रेमी युगल ने साथ रहकर जीने की बजाय जिंदगी को खत्म करने का रास्ता चुना। दोनों ने होटल के एक कमरे में खुद को गोली मारकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। अब विशाल और प्राची तो इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वो अपने पीछे अपने परिजनों के लिए दुख और पछतावे का अंतहीन सिलसिला छोड़ गए हैं। दोनों के घर में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने कहा कि अगर दोनों ने अपनी पंसद के बारे में घर पर बताया होता, तो हम दोनों की शादी करा देते, लेकिन उन्होंने इसकी बजाय खुद की जान देना बेहतर समझा। मामला रुड़की का है, जहां प्रेमी युगल ने होटल के कमरे में खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढें - उत्तराखंड: चंपावत में भीषण हादसा, अब तक 5 लोगों की मौत..8 लोगों की हालत गंभीर
विशाल और प्राची दोनों ही सहारनपुर के रहने वाले थे। पिता की मौत के बाद विशाल को उसके मामा ने पाला था, इस वक्त वो हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक कंपनी में जॉब कर रहा था। प्राची एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को दोनों की लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। इस जन्म में एक नहीं हुए तो अगले जन्म में पति-पत्नी बनेंगे।’ दोनों के परिजन इस घटना के बाद सदमे में हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों की लाश परिजनों को सौंप दी। दोनों के परिवारवालों ने इस मामले में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई किए जाने से इंकार कर दिया है। इस डबल सुसाइड के बाद से हर कोई हैरान है। इश्क का अंजाम इस मोड़ पर पहुंचेगा? शायद किसी को ज़रा सा भी इल्म नहीं था।