उत्तराखंड के पूर्व CM के बेटे का मर्डर...पत्नी पर शक, दूसरी महिला की भी एंट्री
रोहित शेखर हत्याकांड मामाले में क्राइम ब्रांच की निगाहें अब उनकी पत्नी की तरफ हैं। जानिए आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।
Apr 24 2019 12:00PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे की हत्या के सिलसिले में क्राइम ब्रांच की जांच लगातार आगे बढ़ती जा रही है । अब क्राइम ब्रांच के शक की सुई रोहित की पत्नी पर है। इसके साथ ही इस केस में एक और महिला की भी एंट्री हो रही है। क्राइम ब्रांच की तफ्तीश कहती है कि रोहित की अपने एक रिश्तेदार की पत्नी से काफी नजदीकियां थीं। ये नजदीकियां उनकी पत्नी अपूर्वा को नागवार गुजरी थीं। इस वजह से पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। मां उज्ज्वला ने भी माना है कि शादी के पहले दिन से ही दोनों के बीच तनाव था। यानी अब इस केस की पूरी जांच रोहित की पत्नी की तरफ टिक गई है। क्राइम ब्रांच की टीम डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित के घर पर डेरा डाले हुई है। पत्नी, मां, भाई, नौकरों और ससुर से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई है। इस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है...आगे जानिए
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रोहित शेखर की अपने एक रिश्तेदार की पत्नी से नजदीकियां थीं। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ करता था। क्राइम ब्रांच अब उस महिला रिश्तेदार के रोल को भी ध्यान में रख रही है और इस मर्डर केस की वो अहम कड़ी हो सकती है बताया जा रहा है कि वो महिला परिवार की करीबी थी और रोहित शेखर की मौत के वक्त घर में मौजूद थी। सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि रोहित के फोन से 15-16 अप्रैल दरमियानी रात 2 से 4:14 बजे के बीच कई कॉल्स किए गए थे। उससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ये कॉल्स रोहित की मौत के बाद किए गए। शुरुआती अटॉप्सी रिपोर्ट कहती है कि रोहित की मौत रात 1 से 1:30 बजे के बीच हुई थी। उनकी नाक में खून का थक्का जमा था। इस वजह से शक है कि उनपर किसी चीज से वार किया गया है। आगे पढ़िए
रोहित की मां ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा है कि ‘शादी के पहले दिन से ही रोहित और उसकी पत्नी अपूर्वा के बीच तनाव था। उन्होंने कहा कि ये लव मैरिज थी’।