उत्तराखंड में हर सीट पर BJP दो-दो लाख वोट से आगे...देखिए लेटेस्ट रिजल्ट
लोकसभा चुनाव में इस बार उत्तराखंड से गजब के नतीजे देखने को मिल रहे हैं। यहां हर सीट पर बीजेपी कैंडीडेट लाखों वोटों के अंतर से जीत रहा है। देखिए लेटेस्ट रिजल्ट
May 23 2019 3:28PM, Writer:आदिशा
लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की तस्वीर पल पल बदल रही है। हर सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जीत-हार का फासला अब दो लाख के पार पहुंच रहा है। हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक 216200 वोटों से आगे चल रहे हैं। अब तक बीजेपी के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 599512 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 383312 वोट मिले हैं। हरिद्वार में भाजपा ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को एक बार फिर टिकट दिया है। निशंक का लंबा सियासी अनुभव और कुशल रणनीतिकार होना उनका मजबूत पक्ष है।
पौड़ी लोकसभा सीट पर तीरथ सिंह रावत 269411वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को 459481 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को 190070 वोट मिले हैं। पौड़ी में कांग्रेस ने भाजपा सांसद बीसी खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी को उतारकर चुनाव रोचक बना दिया था।
टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह 269016 वोटों से आगे चल रही हैं। इस सीट से अब तक बीजेपी कैंडीडेट माला राज्य लक्ष्मी शाह को 508716 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 239700 वोट मिले हैं। टिहरी में दो घरानों के बीच टक्कर है। राजशाही परिवार की वारिस माला राज्यलक्ष्मी शाह के सामने रवाईं-जौनसार के बड़े नेता रहे गुलाब सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह हैं।
नैनीताल लोकसभा सीट पर बीजेपी के अजय भट्ट 265992 वोटों की लीड बनाए हुए हैं। बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को 660186 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को 394194 वोट मिले हैं। सांसद भगत सिंह कोश्यारी की जगह भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को इस सीट से उतारा है।
अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी के अजय टम्टा 207228 वोटों से आगे चल रहे हैं। अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को 398881 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को अब तक 191653 वोट मिले हैं। अल्मोड़ा में एक बार फिर दो पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने सामने हैं। कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को उतारा है, जबकि भाजपा ने केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री अजय टम्टा पर भरोसा जताया।