Video: देहरादून में डाकू मानसिंह की गुफा..आज पर्यटकों के लिए जन्नत से कम नहीं..देखिए
देहरादून में स्थित रॉबर्स केव कभी डाकूओं के ठिकाने तौर पर जानी जाती थी, लेकिन आज ये जगह पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। वीडियो भी देखिए
May 27 2019 2:28PM, Writer:कोमल नेगी
गर्मी का मौसम शुरू होते ही देहरादून के पिकनिक स्पॉट्स पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं। दून की आबोहवा और यहां का खुशनुमा मौसम पर्यटकों को खूब भा रहा है। रॉबर्स केव से लेकर सहस्त्रधारा तक हर जगह पर्यटकों का जमावड़ा देखा जा सकता है। खासतौर पर दून में स्थित डाकू की गुफा यानि रॉबर्स केव में चिलआउट करने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं। ये जगह पर्यटकों के बीच खासी लोकप्रिय है और ऐसा हो भी क्यों ना यहां रोमांच तो है ही साथ ही मस्ती के लिए भी पूरे इंतजाम है। चलिए आपको दून में स्थित रॉबर्स केव यानि डाकू की गुफा के बारे में बताते हैं। ये गुफा अपने आप में कई सालों का इतिहास और संस्कृति को समेटे हुए है। कहा जाता है कि अंग्रेजों के शासनकाल में इस जगह का इस्तेमाल डाकू मान सिंह ने छिपने के लिए किया था। इस गुफा में कई रहस्यमयी खुफिया रास्ते हैं, जिस वजह से अंग्रेजी सेना भी यहां तक कभी नहीं पहुंच पाई। आगे जानिए इसकी कहानी
यह भी पढें - पहाड़ का भोटिया कुत्ता..तेज निगाहें, सुडौल बदन...बाघ-तेंदुओं से अकेले ही भिड़ जाता है
रॉबर्स केव देहरादून से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इस क्षेत्र को गुच्चू पानी के नाम से भी जाना जाता है। ये गुफा लगभग 650 मीटर लंबी है, इसमें डरावने और रहस्यमयी रास्ते हैं, जो यहां आने वाले पर्यटकों का रोमांच और बढ़ा देते हैं। एक वक्त था जब डाकू डकैती के बाद इस जगह का इस्तेमाल अपना खजाना छिपाने के लिए करते थे। अब ना तो डाकू रहे, ना अंग्रेजों का शासन, लेकिन रॉबर्स केव आज भी मौजूद है साथ ही मशहूर भी। यहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं, गुफा में झरने का पानी लगातार बहता रहता है, ये लोगों को आनंद के साथ गर्मी से राहत भी दिलाता है। यहां का पानी एकदम साफ है। ये दून के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां खाने-पीने के साथ ही पर्यटकों के मनोरंजन के भी पूरे इंतजाम है। इस क्षेत्र को लोगों ने पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित कर अपने लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर लिए हैं।
यह भी पढें - देवभूमि में छोटा अमरनाथ..बर्फ के शिवलिंग ने लिया आकार, दर्शनों के लिए आप भी आइए
कहते हैं कि यहां का गंधक युक्त पानी चर्म रोगों को ठीक कर देता है... तो अगली बार आप जब भी देहरादून घुमने आएं डाकू की ये शानदार गुफा देखना ना भूलें। यकिन मानिए रोमांच और शांति की तलाश करने वालों को ये जगह कतई निराश नहीं करेगी। देखिए वीडियो...इसे नेहा लांबा ने बड़ी खूबसूरती से तैयार किया है।