गजब हो रहा है...देवभूमि उत्तराखंड में डेनिस के बाद हिलटॉप का नशा छा रहा है। इस मामले में एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पढ़िए...तस्वीरों के साथ
Jul 9 2019 12:06PM, Writer:आदिशा
अलकनंदा और भागीरथी के संगम स्थल जहाँ से माँ गंगा को पहचान मिलती है...वो स्थान देवभूमि उत्तराखंड में देवप्रयाग नाम से जाना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान राम ने रावण का वध करने के बाद ब्रह्म हत्या से मुक्ति पाने के लिए भगवान शंकर की आराधना देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में की थी। लेकिन पौराणिक इतिहास के पन्नों के बाद अब देवप्रयाग के नाम से एक नया अध्याय जुड़ा है और ये अध्याय है हिलटॉप का। जी हां खबर है कि देवप्रयाग के डडुवा-भंडाली गांव में शराब फैक्ट्री चल रही है। पूरे उत्तराखंड में ये खबर आग की तरह फैल गई है। कोई मौजूदा सरकार को कोस रहा है, तो कोई पिछली सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहा है। लेकिन इन सबके बीच सवाल ये है कि आखिर इस बात का सच क्या है। तो लीजिए सिलसिलेवार तरीके से हम इस सच का खुलासा कर देते हैं..आगे देखिए
2016 में प्लांट की स्थापना की स्वीकृति
1
/
यूं तो इस बारे में बीजेपी विधायक विनोद कंडारी पहले भी जिक्र कर चुके हैं। लेकिन हमने इस मामले में और तह तक जाने की कोशिश की। ये बात आई है कि 2016 में मैसर्स विन्देश्वरी एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इस प्लांट की स्थापना की स्वीकृति दी गई थी।
गांव वालों से कही गई ये बात
2
/
वहीं दूसरी ओर डढ़वा-भंडाली देवप्रयाग के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें यहां फैक्ट्री लगाने से पहले ये बताया गया था कि यहां सरकार पीने के पानी का प्लांट लगाने जा रही है। इस वजह से लोगों ने कागजों में हस्ताक्षर कर एनओसी दे दी।
गांव वालों से भी झूठ बोला?
3
/
सवाल ये है कि उस दौरान गांव वालों को भी बरगलाया गया था? क्या गांव वालों और स्थानीय लोगों से झूठ बोलकर इस प्लांट को तैयार किया गया था?
अब क्या जवाब देंगे हरदा?
4
/
ये बात हर कोई जानता है कि साल 2016 में उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार थी। उस वक्त तत्कालीन विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी थे।
पहले डेनिस, अब हिलटॉप
5
/
आपको बता दें कि इससे पहले डेनिस नाम के ब्रांड से उत्तराखंड की काफी किरकिरी हुई थी। मीडिया ने उस वक्त भी हरीश रावत को काफी घेरा था।
कौन है इसका जिम्मेदार?
6
/
फिलहाल लोग इस मामले में अलग अलग पार्टियों को कोस रहे हैं लेकिन इस मामले में असल मुद्दे तक भी पहुंचना जरूरी है। बीजेपी विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि इस मामले में उन्हें घसीटा जा रहा है। उधर कांग्रेस इस मामले में बीजेपी सरकार पर बरस रही है लेकिन इन तस्वीरों से हिलटॉप का हरदा कनेक्शन भी सामने आ रहा है।