image: kotdwar car catch fire

कोटद्वार में आग का गोला बनी चलती कार, बीच सड़क पर मचा हड़कंप

कोटद्वार में बंद कार को स्टार्ट करते ही कार में आग लग गई, फिर क्या हुआ यहां पढ़ें...
Aug 6 2019 3:28PM, Writer:Komal Negi

कोटद्वार में इंडिका कार देखते ही देखते आग के गोले में बदल गई। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो रौंगटे खड़े कर देने वाली हैं। ये तस्वीरें देखकर आप भी डर महसूस करेंगे। घटना उत्तराखंड के कोटद्वार की है, जहां सोमवार को चलती कार अचानक रुक गई। ड्राइवर को लगा कि शायद कार में कोई दिक्कत आ गई है। उसने बात को गंभीरता से नहीं लिया और कार को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की, पर इस कोशिश के बाद जो हुआ वो देख ड्राइवर की चीख निकल गई। स्टार्ट होते ही कार ने आग पकड़ ली। वो तो शुक्र है कि कार का ड्राइवर समय रहते कार से कूद गया। वरना वो हादसे का शिकार हो सकता था। बारिश की वजह से आग थोड़ी देर में बुझ भी गई, पर कार पूरी तरह जल गई है। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूरा मामला क्या है आगे जानिए...

यह भी पढें - पहाड़ के थौलदार ब्लॉक में पसरा मातम, जहरीली सब्जी खाने से मां-बेटी और बेटे की मौत
कोटद्वार का रहने वाला सागर तिवारी अपनी इंडिका कार UP20TA3032 से लालपानी जा रहा था। कार सिद्धबली मंदिर से थोड़ा आगे पहुंची ही थी कि तभी ईदगाह के पास कार अचानक रुक गई। सागर ने सोचा कि कोई तकनीकी समस्या हो गई होगी, इसीलिए कार रुक गई। फिर सागर ने कार को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन दोबारा स्टार्ट होते ही कार ने आग पकड़ ली। ये देख सागर घबरा गया और उसने किसी तरह दरवाजा खोल कार से छलांग लगा दी। कार को जलता देख मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां तेज बारिश हो रही थी, जिस वजह से आग थोड़ी देर में बुझ गई। अगर समय रहते सागर कार से ना निकला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। भगवान का शुक्र है कि बारिश आ गई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home