image: PAURI GARHWAL RAKESH SHARMA APPLIED FOR TEAM INDIA FEALDING COATCH

पौड़ी गढ़वाल का लड़का बन सकता है टीम इंडिया का फील्डिंग कोच, BCCI जल्द लेगी बड़ा फैसला

तो अगस्त महीने में ही आपको एक बड़ी खबर मिल सकती है। पौड़ी गढ़वाल का लड़का टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनने की दौड़ में है
Aug 8 2019 1:02PM, Writer:आदिशा

अगर बीसीसीआई ये फैसला ले लेती है तो उत्तराखंड में ऐसा पहली बार होगा। जी हां दरअसल बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के फील्डिंग कोच का फैसला करने जा रही है। ऐसे में पौड़ी गढ़वाल के पालकोट गांव के मूल निवासी राकेश शर्मा ने बीसीसीआइ में इंडिया टीम के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया है। पालकोट गांव पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक में पड़ता है। आपको बता दें कि इस वक्त बीसीसीआई में कोच को लेकर काफी गहमा-गहमी चल रही है। वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद आशंका जताई जा रही है कि टीम इंडिया के हेड कोच से लेकर फील्डिंग कोच, बॉलिंग कोच और बैटिंग कोच बदले जा सकते हैं। फील्डिंग कोच के लिए विदेशी दिग्गज खिलाड़ियों समेत कई लोगों ने दावेदारी की है। अब जरा विस्तार से जान लीजिए और कि आखिर राकेश शर्मा कौन हैं और क्यों वो कोच बनने के लिए प्रबल दावेदार साबित हो सकते हैं।

यह भी पढें - इस बार गढ़वाल में मनाइए SUPER SUNDAY, चिरबिठिया मैराथन पर पांडवाज का ये गीत देखिए
साल 1996 में राकेश मस्कट (ओमान) चले गए थे। यहां वो ओमान नेशनल क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी बन गए। अपनी मेहनत के दम पर वो 2010 में ओमान क्रिकेट टीम के कोच बन गए। राकेश शर्मा 18 सालों तक ओमान में रहे और इसके बाद साल 2014 में ओमान छोड़कर भारत वापस लौट आए थे। इस वक्त राकेश शर्मा फरीदाबाद में क्रिकेट ऐकेडमी के संचालक हैं। दिल्ली में रहते हुआ राकेश शर्मा अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 टीम के प्लेयर रह चुके हैं। बाद में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी अपना हुनर दिखाया। राकेश ने ऑस्ट्रेलिया से लेवल-3 कोर्स किया है और इसके बाद उन्होंने बकायदा कोच का जिम्मा भी संभाला है। पहले वो जूनियर क्रिकेट टीम कोच बने और इसके बाद महिला क्रिकेट टीम के कोच बने। अब उन्होंने टीम इंडिया के फिल्डिंग कोच के लिए अप्लाई किया है। खबर है कि 12 अगस्त से कोच सलेक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से राकेश को सुनहरे भविष्य की बधाई


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home