उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, वन विभाग में बारह सौ से ज्यादा भर्तियां
वन विभाग की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, अब अभ्यर्थियों को फिजिकल से पहले लिखित परीक्षा देनी होगी...
Aug 14 2019 5:45PM, Writer:कोमल नेगी
जो लोग जंगलों से प्यार करते हैं, पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा करना चाहते हैं, उनके लिए वन विभाग की नौकरी किसी बंपर लॉटरी से कम नहीं है। उत्तराखंड के जो युवा वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड बनकर अपना ये सपना पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। वन विभाग में जल्द ही 1218 पदों पर भर्ती निकलने वाली है। वनों को सहेजने और सरकारी नौकरी पाने का इससे बढ़िया मौका फिर नहीं मिलेगा। इसीलिए सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवा अपनी तैयारी शुरू कर दें। भर्ती प्रक्रिया के नियमों में बदलाव हो गया है, जिसके बाद वन विभाग फॉरेस्ट गार्ड के 12 सौ से ज्यादा पदों को जल्द भरने की तैयारी में जुट गया है। भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी कर ली जाएगी।भर्ती प्रक्रिया के नियम में क्या बदलाव हुआ है, ये भी जान लें। आगे पढ़िए पूरी डिटेल
यह भी पढें - उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र
नए नियम के अनुसार अब पहले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। रिटर्न परीक्षा में जो लोग पास होंगे, उन्हें ही फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसी साल नवंबर में लिखित परीक्षा हो सकती है। आपको बता दें कि साल 2017 में वन विभाग की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के डेढ़ लाख युवाओं ने आवेदन किया है। पर क्योंकि भर्ती के लिए पहले फिजिकल टेस्ट कराने का नियम था, इसीलिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राउंड खोज रहा था। आयोग को कोई ग्राउंड नहीं मिला, वन विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए, जिस वजह से भर्ती रुक गई। अब फिजीकल से पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इस तरह अक्षम अभ्यर्थी पहले ही बाहर हो जाएंगे। जो पास होंगे उन्हें ही फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अधिकारियों को उम्मीद है कि भर्ती प्रक्रिया इसी साल खत्म कर ली जाएगी। भर्ती प्रकिया खत्म होते ही सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का काम शुरू हो जाएगा।