उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसे से ठीक पहले का वीडियो देखिए, चंद सेकंड में 3 लोगों की मौत
उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसे के बाद से हर कोई सन्न है। इस बीच इस हादसे से ठीक पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Aug 21 2019 4:55PM, Writer:आदिशा
किसी को अंदाजा भी नहीं और पलक झपकते ही आंखों के सामने एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे ने तीन जिंदगियों को लील कर दिया। पायलट, को-पायलट और खरसाली गांव के राजपाल को इस बात का इल्म तक नहीं था कि कुछ ऐसा होगा। मोरी ब्लॉक में राहत सामग्री बंट चुकी थी और इसी वक्त यहां से उड़ान भरते वक्त हेलीकॉप्टर में सवार राजपाल न ये वीडियो तैयार किया था। इसके बाद मोल्डी गांव पहुंचने से पहले ही हेलीकॉप्टर तारों के बीच फंस गया और ये हादसा हो गया। हादसे का मंजर बहुत ही भयावह है। मौके पर देखा तो वहां अधजली लाशें पड़ी थीं। कोई पहचानने में नहीं आ रहा था। हेलीकॉप्टर का को नामो-निशन तक मिट चुका था। अब ये आखिरी वीडियो ही याद बनकर रह गया है। हम आपको वो आखिरी वीडियो दिखा रहे हैं..आगे देखिए
यह भी पढें - EXCLUSIVE: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसे की भयावह तस्वीरें देखिए, सन्न रह गए लोग
इतना जरूर है कि इस हादसे के बाद से हर कोई सन्न है।