देवभूमि के लिए गौरवशाली पल, शिक्षक रमेश बडोनी को दिल्ली में मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
शिक्षक रमेश बडोनी उत्तराखंड के मेधावी शिक्षकों में से एक हैं, फिजिक्स में उनके 64 ऑनलाइन कोर्स चल रहे हैं...
Aug 23 2019 8:49PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड के खाते में एक और शानदार उपलब्धि दर्ज हो गई है। देहरादून के प्रतिभाशाली शिक्षक रमेश प्रसाद बडोनी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा। रमेश प्रसाद बडोनी फिजिक्स के प्रवक्ता हैं और इस वक्त सहसपुर ब्लॉक के जीआईसी मिसरासपट्टी में तैनात हैं। रमेश प्रसाद बडोनी की ये उपलब्धि क्यों खास है ये भी जान लिजिए। राष्ट्रीय पुरस्कार के मानक बदलने के बाद ये पहला मौका है, जबकि उत्तराखंड के किसी शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। पिछले साल उत्तराखंड को एक भी पुरस्कार नहीं मिला था। 5 सितंबर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में रमेश प्रसाद बडोनी को सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के निदेशक जी.विजय भास्कर ने उन्हें पत्र भेज कर ये सूचना दी। रमेश प्रसाद बडोनी इससे पहले भी कई पुरस्कार जीत चुके हैं। वो उत्तराखंड के सबसे मेधावी शिक्षकों में से एक हैं।
यह भी पढें - बाड़मेर में उत्तराखंड का सपूत शहीद, 25 साल की उम्र में चला गया..मौसी ने दिया अर्थी को कंधा
उनकी लोकप्रियता और प्रतिभा का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वो गूगल सर्टिफाइड टीचर हैं। फिजिक्स में उनके 64 ऑनलाइन कोर्स चल रहे हैं। यही नहीं वो राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार, नेशनल इनोवेटिव, ग्लोबल इनोवेटिव पुरस्कार भी जीत चुके हैं। रमेश प्रसाद बडोनी एनसीईआरटी के आईसीटी सेल में नेशनल लेवल के मेंटर भी हैं। उनकी इस उपलब्धि से शिक्षा विभाग गदगद है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और निदेशक आरके कुंवर ने उन्हें बधाई दी। शिक्षक बडोनी ने अपना पुरस्कार राज्य को समर्पित किया है। आपको बता दे कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हर साल 42 शिक्षकों का चयन होता है। इसके लिए शिक्षकों को ज्यूरी के सामने अपना प्रजेंटेशन भी देना होता है। पुरस्कार के लिए इस बार अलग-अलग राज्यों के 154 शिक्षकों ने आवेदन किया था, जिनमें से 42 शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चुना गया। चुने गए शिक्षकों में रमेश प्रसाद बडोनी भी शामिल हैं, राज्य समीक्षा टीम की तरफ उन्हें ढेरों शुभकामनाएं...