धन्य हैं देवभूमि की ये दो जुड़वा बहनें, बेयर ग्रिल्स के साथ खतरों से खेलेंगी
मशहूर पर्वतारोही बहनें ताशी-नुंग्शी फिजी के लिए रवाना हो गई हैं, जहां वो ईको चैलेंज रेस में हिस्सा लेंगी...
Aug 24 2019 12:10PM, Writer:कोमल
दुनिया की सात चोटियों पर अपने साहस का झंडा गाड़ चुकीं उत्तराखंड की बेटियां ताशी और नुंग्शी जल्द ही 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ दिखेंगी। वो बेयर ग्रिल्स के साथ खतरों का सामना करती नजर आएंगी। इन दोनों पर्वतारोही बहनों का चयन दुनिया की मुश्किल और खतरनाक एडवेंचर रेस ईको चैलेंज के लिए हुआ है। ईको चैलेंज का आयोजन फिजी में 09 से 21 सितंबर 2019 तक होगा। इस एडवेंचर रेस में 30 देशों की 67 टीमें हिस्सा लेंगी। 675 किलोमीटर की इस रेस की मेजबानी बेयर ग्रिल्स करेंगे। जिन्हें आप 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में देख चुके हैं। कुछ दिन पहले बेयर ग्रिल्स के साथ डिस्कवरी के एक खास एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी दिखे थे। इस एपिसोड की शूटिंग भी उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई थी। अब बेयर ग्रिल्स उत्तराखंड की बेटियों ताशी और नुंग्शी का हौसला बढ़ाते दिखेंगे। ताशी और नुंग्शी की टीम को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास से ताशी-नुंग्शी की टीम को फिजी के लिए रवाना किया।
यह भी पढें - उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, 27 सितंबर से सेना में बंपर भर्तियां
देहरादून की रहने वाली ताशी-नुंग्शी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ये दोनों जुड़वा बहनें 7 पर्वत चोटियों के साथ ही साउथ पोल और नॉर्थ पोल पर जीत हासिल कर चुकी हैं। गिनीज बुक में दोनों का नाम भी दर्ज है। अब वो फिजी में बेयर ग्रिल्स के साथ दिखेंगी। फिजी में होने वाले ईको चैलेंज में 675 किलोमीटर की एडवेंचर रेस के दौरान 12 एडवेंचरस एक्टिविटीज होंगी। अब मैन वर्सेज वाइल्ड तो आपने देखा ही है, तो समझ ही गए होंगे कि प्रतिभागियों को कितने खतरनाक चैलेंजेज फेस करने होंगे। एक्टिविटी फिजी के घने जंगलों, नदियों पहाड़ों और समुद्र में होगी। इंडिया से जो टीम इस एक्टिविटी में हिस्सा लेने जा रही है, उसका नेतृत्व उत्तराखंड की ताशी कर रही हैं। उनकी टीम में 4 सदस्य हैं। ये पहला मौका है, जबकि फिजी आइलैंड में होने वाली इस रेस में दक्षिण एशिया और इंडिया की किसी टीम को हिस्सा लेने का मौका मिला है। टीम के असिस्टेंट ताशी-नुंग्शी के पिता रिटायर्ड कर्नल वीरेंद्र सिंह मलिक हैं। उन्होंने बताया कि ईको चैलेंज के लिए ताशी-नुंग्शी को खुद बेयर ग्रिल्स ने बुलाया है। रेस का प्रसारण एमेजॉन प्राइम वीडियो पर होगा। इसके लिए दस एपिसोड की एक सीरीज तैयार की जाएगी। रेस में हिस्सा लेने के लिए ताशी-नुंग्शी ने गोवा के जंगलों और समुद्र में दो महीने तक ट्रेनिंग ली। उम्मीद है वो जीतकर वापस लौटेंगी। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं...