देहरादून में तीर्थ पुरोहितों का हल्ला-बोल, चारधाम श्राइन बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन
तीर्थ पुरोहितों ने विधानसभा घेराव के लिए कूच किया, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें रिस्पना पुल के पास बैरिकेडिंग पर रोका गया।
Dec 4 2019 3:48PM, Writer:पंकज हटवाल
चारधाम मंदिर श्राइन बोर्ड गठन के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून में तीर्थ पुरोहितों ने विधानसभा घेराव के लिए कूच किया, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें रिस्पना पुल के पास बैरिकेडिंग पर रोका गया। देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत और सहयोगी संस्थाओं से जुड़े तीर्थ पुरोहित मौके पर जमा हुए। इसके बाद तीर्थ पुरोहित वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगे। पुरोहितों के साथ धरने में केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी मौजूद रहे। विधायक मनोज रावत ने कहा कि श्राइन बोर्ड परम्पराओं और हक हकूकों के खिलाफ निर्णय है, इसलिए सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड लाना सरकार का बेहद गलत कदम है और वो इसका घोर विरोध करते हैं। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही सदन के हंगामेदार होने की संभवाना जताई जा रही है। सबसे बड़ा और गरम मुद्दा चारधाम श्राइन बोर्ड को लेकर है। पुरोहित समाज श्राइन बोर्ड का जबरदस्त विरोध कर रहे है। कांग्रेस भी समुदाय के समर्थन में दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से सदन के अंदर और बाहर हंगामा होने के आसार काफी ज्यादा दिख रहे हैं। काफी संख्या में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ क्षेत्र से तीर्थपुरोहित विधानसभा घेरने के लिए पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून में सिलेंडर के झंझट से मिलेगा छुटकारा, अब पाइप लाइन से हर घर तक पहुंचेगी गैस