image: CAA PROTEST UTTARAKHAND NEW UPDATE

CAA Protest: उत्तराखंड में हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द..चप्पे चप्पे पर नज़र

नागरिकता संशोधन कानून के प्रदर्शन को देखते हुए उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Dec 22 2019 11:49AM, Writer:कोमल

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और समर्थन में प्रदर्शन की आंच उत्तराखंड भी पहुंच गई है। जगह जगह इस कानून के खिलाफ और समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। हरिद्वार में धारा 144 लागू है तो काशीपुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस बीच पुलिस विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस का सख्त पहरा। कई जगह ड्रोन के जरिए प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है। देहरादून और हरिद्वार में हाई अलर्ट जारी किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बारे में ट्वीट किया है। देखिए


इस बीच सोशल मीडिया पर AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भी उत्तराखंड आने की चर्चाएं चल रही हैं। इन चर्चाओं में कितना दम है, फिलहाल ये तो कहा नहं जा सकता लेकिन इतना जरूर है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तराखंड में भी गहमा गहमी देखी जा सकती है। हमारी भी आपसे ये ही अपील है कि किन्हीं अफवाहों की तरफ ध्यान न दें, संयम बरतें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जीजा-साली को हुआ प्यार, घर से हो गए फरार..पंजाब में मिली लोकेशन


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home