image: Emergency door of a moving bus overturned

उत्तराखंड रोडवेज की चलती बस का इमरजेंसी डोर उखड़ा..दिल्ली जाते वक़्त मचा हड़कंप

परिवहन निगम की नई बसों की गुणवत्ता पर फिर सवाल उठ रहे हैं। नई बसों में लगातार खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली हाईवे पर चलती बस का इमरजेंसी डोर उखड़ गया, मामले की जांच की जा रही है...
Feb 22 2020 7:05PM, Writer:komal

उत्तराखंड में रोडवेज बसें भगवान भरोसे चल रही हैं। कभी चलती बस का गियर लीवर टूट जाता है, तो कभी बस का टायर निकल जाता है। बसें ना हुईं बवाल हो गईं। कुछ दिन पहले राज्य परिवहन निगम की नई बसों में वायरिंग उखड़ गई थी, ये बवाल थमा भी नहीं था कि अब एक रोडवेज बस का इमरजेंसी डोर उखड़ने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश डिपो की बस दिल्ली जा रही थी। चलती बस में इमरजेंसी डोर उखड़ गया। गनीमत रही की दरवाजा पीछे आ रही किसी गाड़ी या दुपहिया सवार पर नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो जाता। इस मामले में रोडवेज मुख्यालय ने जांच बैठा दी है। रोडवेज प्रबंधन ने एक यात्री पर आरोप भी लगाए हैं। प्रबंधन का कहना है कि एक यात्री की गलती की वजह से हादसा हुआ। यात्री ने चलती बस में डोर का लीवर खोल दिया था।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सस्ती होगी शराब, आबकारी नीति को मिली मंजूरी..जानिए खास बातें
घटना शुक्रवार की है। ऋषिकेश डिपो की बस दिल्ली जा रही थी। बस दिल्ली हाईवे पर थी कि तभी इमरजेंसी डोर उखड़कर पीछे जा गिरा। ड्राइवर ने डोर उठाकर तार से छत पर बांधा, तब कहीं जाकर ये बस दिल्ली से वापस ऋषिकेश पहुंच सकी। रोडवेज प्रबंधन कह रहा है कि चलती बस में एक यात्री ने डोर का लीवर खोल दिया, जिससे डोर एकदम खुलकर तेज हवा में जा गिरा। इस घटना के बाद परिवहन निगम की नई बसें फिर सवालों के घेरे में आ गई हैं। दो महीने पहले टाटा कंपनी से खरीदी बसों में भी खराबी की घटनाएं हुई थीं। बाद में अशोका लेलैंड की बसों में भी खराबी मिली। बसों की वायरिंग उखड़ गई थी। अब चलती बस का इमरजेंसी डोर उखड़ गया। उधर रोडवेज प्रबंधन ने कहा कि इमरजेंसी डोर की गुणवत्ता का पता लगाया जा रहा है, इस मामले में विभागीय जांच कराई जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home