image: Youth killed in almora mother request to IAS Nitin bhadauria

अल्मोड़ा: DM के सामने बिलख पड़ी बेटे को खो चुकी मां, रो-रोकर मांगा इंसाफ

डीएम (IAS Nitin bhadauria) दरबार में पहुंची हेमा सिराड़ी डीएम को ज्ञापन देते वक्त फफक-फफक कर रो पड़ीं। हेमा के बेटे सागर की 2 जनवरी को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी....
Feb 22 2020 9:07PM, Writer:komal

अपने बच्चे के खो देने का गम एक मां के लिए दुनिया का सबसे बड़ा दुख होता है। अल्मोड़ा की एक मां भी इस वक्त इसी दुख-तकलीफ से गुजर रही है। अल्मोड़ा की रहने वाली हेमा सिराड़ी के बेटे सागर की 2 जनवरी को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। बेटे की मौत सामान्य होती तो भी परिवारवाले कलेजे पर पत्थर रखकर बर्दाश्त कर लेते, लेकिन सागर की मौत की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है। शनिवार को सागर की मां हेमा सिराड़ी डीएम दरबार पहुंची और डीएम (IAS Nitin bhadauria) से सागर की मौत की जांच कराने की मांग की। डीएम को अपना दुख सुनाते-सुनाते ग्रामीण महिला बिलख पड़ी। गांववालों ने उन्हें बमुश्किल संभाला। डीएम को दिए ज्ञापन में मृतक की मां हेमा सिराड़ी ने कहा कि 2 जनवरी को सागर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया। हेमा ने कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है, पुलिस को इसी दिशा में जांच करनी चाहिए, जो कि पुलिस कर नहीं रही। मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस को सागर के दोस्तों से पूछताछ करनी चाहिए, ताकि सच का पता चल सके, लेकिन पुलिस इस तरफ ध्यान नही दे रही। वो थाने के चक्कर लगा-लगाकर थक गए है। वहीं पुलिस का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच करेंगे। दो महीने बाद भी पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। जिससे सागर के परिजनों के साथ-साथ गांववाले भी दुखी हैं। पीड़ित परिवार ने डीएम से मदद की गुहार लगाई, डीएम (IAS Nitin bhadauria) ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के भास्कर पर PM मोदी को भरोसा, मिली बड़ी ज़िम्मेदारी..जानिए उनके बारे में सब कुछ


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home