उत्तराखंड: चारधाम देवस्थानम बोर्ड अभी ठीक से बना नहीं, शुरू हो गई नौकरियों की बंदरबांट?
आरोप है कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड Char dham devasthanam board में नौकरियों को लेकर जमकर धांधली हो रही है, बोर्ड में नियमों को ताक पर रखकर नौकरियों की बंदरबांट की जा रही है...पढ़ें पूरी खबर
Mar 4 2020 3:21PM, Writer:कोमल नेगी
चारधाम देवस्थानम बोर्ड Char dham devasthanam board एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बोर्ड के गठन को लेकर तीर्थ पुरोहितों का विरोध जारी है, हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है, तो वहीं अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। आरोप है कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड में नौकरियों को लेकर जमकर धांधली हो रही है। बीकेटीसी यानी बदरी केदार मंदिर समिति पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर आरोप है कि वो बोर्ड में नियमों को ताक पर रखकर नौकरियों की बंदरबांट कर रहे हैं। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन के वक्त राज्य सरकार ने कई दावे किए थे। कहा था चारधाम और उनसे जुड़े 51 मंदिरों की व्यवस्था में सुधार होगा, काम में पारदर्शिता आएगी, लेकिन बोर्ड में नियुक्तियों को लेकर जिस तरह से धांधली की बात सामने आ रही है, उसे देख सरकार की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं। बीकेटीसी के अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने डेढ़ दर्जन से ज्यादा नियुक्तियों में धांधली की है। आगे हम आपको इस बारे में कुछ बातें बता रहे हैं...जरूर पढ़िए
सामने आई ये तस्वीर
1
/
वहीं बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद का कहना है कि उन पर लगे आरोप निराधार हैं। हमने सिर्फ दो ड्राइवर लगाए हैं, जो कि अस्थाई हैं। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में बोर्ड में नियुक्तियों में हमारी कोई भूमिका नहीं है।
क्या कहते हैं बीकेटीसी उपाध्यक्ष
2
/
वहीं बीकेटीसी के उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने कहा कि मामला गंभीर है, इसकी जांच होनी चाहिए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।