उत्तराखंड विधानसभा: बिना चर्चा के पास होगा 53 हजार करोड़ का बजट, डेढ़ मीटर दूर खड़े होंगे विधायक
इस बीच उत्तराखंड विधानसभा Uttarakhand vidhan sabha से खबर है कि आज बिना चर्चा के 53 हजार करोड़ रुपये का बजट पास होगा। कोरोना को लेकर खास व्यवस्थाएं हैं...पढ़िए पूरी खबर
Mar 25 2020 9:34AM, Writer:आदिशा
तो लीजिए...कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। खबर उत्तराखंड विधानसभा Uttarakhand vidhan sabha से है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट आज बिना चर्चा के ही पास हो जाएगा। जी हां करीब 53 हजार करोड़ रुपये का बजट आज बिना चर्चा के ही पास हो जाएगा। दरअसल बीती शाम कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई और इसमें तय किया गया कि सदन में सिर्फ वित्त विनियोग विधेयक ही लाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ एक ही दिन का सत्र रखा गया है। आज खास बातें क्या होंगी जरा कुछ प्वॉइंट्स के जरिए समझने की कोशिश कीजिए।
1- सदन में आज शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा।
2- विभागों के बजट को सदन से आज ही स्वीकृति मिल जाएगी।
3- कोरोना संक्रमण की वजह से राज्यपाल और दर्शक दीर्घा पर प्रतिबंध।
4- सदन की कार्यवाही देखने के लिए लोग नहीं आ सकेंगे।
5- सदन की कार्यवाही की जानकारी मीडिया को सूचना विभाग उपलब्ध कराएगा।
6- ये शायद पहली बार होगा कि सदन की कार्यवाही से मीडिया भी दूर रहेगा।
7- बजट सत्र के दौरान विधायक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और डेढ़ मीटर के फासले पर बैठेंगे।
8- सरकार की कोशिश है कि किसी तरह से बजट पास कराया जाए, ताकि अप्रैल में सभी विभागों को वक्त पर बजट जारी हो सके।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड लॉकडाउन: सन्नाटे में निकली बारात, दूल्हे के साथ सिर्फ दो भाई..पैदल गए दुल्हन के घर