देहरादून आ रहे 14 जमातियों को पुलिस ने पकड़ा, 14 दिन के लिए क्वारेंटीन
दिल्ली जमात से गए छत्तीसगढ़, फिर लखनऊ से होते हुए जा रहे थे देहरादून। पुलिस (haridwar police) ने 14 लोगों को हरिद्वार में ही पकड़कर किया क्वारंटाइन।
Apr 2 2020 11:39AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
आपने निज़ामुद्दीन में हुई तब्लीगी मरकज के बारे में तो सुना ही होगा। इस मरकज में शामिल होने के बाद कई लोग ऐसे घूम रहे हैं जैसे भारत भ्रमण पर निकले हों। सच है मगर कड़वा है..सरकार के आदेशों के बाद भी उनकी अवहेलना करने वालों में कुछ लोग उत्तराखंड से भी मौजूद थे। एक रिपोर्ट कहती है कि उत्तराखंड के तकरीबन 280 लोग देश-दुनिया में हुई अलग अलग जमात में शामिल होने पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस उन तमाम लोगों का रिकॉर्ड्स निकाल रही है और संदिग्धों को पकड़-पकड़ कर क्वारंटाइन कर रही है। अभी हाल ही में लखनऊ से देहरादून आ रहे 14 लोगों को पुलिस (haridwar police) ने हरिद्वार में ही पकड़ कर क्वारंटाइन कर दिया है। आशंका है कि ये सब लोग भी दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज में शामिल हुए थे। फिलहाल पुलिस विभाग इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में लगा पड़ा है। आगे भी पढ़िए चौंकाने वाली बातें
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दिल्ली जमात से लौटा युवक आइसोलेट होने से पहले भागा, इलाके में हड़कंप
खबर है कि साथ ही साथ सभी की जांच भी की जा रही है। मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून के कई लोग दिल्ली की जमात में शामिल होने के बाद लखनऊ होकर देहरादून वापस जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और इन लोगों को पकड़ने में कामयाब हुई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पुल जटवाड़ पर पैदल जा रहे 14 लोगों को रोक लिया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दे दी। माना जा रहा है कि पहले यह सभी के सभी लोग दिल्ली के निजामुद्दीन की जमात में शामिल होकर छत्तीसगढ़ और फिर वहां से लखनऊ होते हुए हरिद्वार के जरिये देहरादून जा रहे थे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ के दौरान कुछ खास बातों का पता चला है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के IAS दीपक रावत का नेक काम, लॉकडाउन में बने गरीबों का सहारा..देखिए वीडियो
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव के मुताबिक पता चला कि यह लोग झारखंड से छत्तीसगढ़ और फिर वहां से लखनऊ होते हुए हरिद्वार पहुंचे हैं। इन सभी लोगों को फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है। पुलिस ऐसा मान रही है कि यह लोग दिल्ली के मरकज के बाद ही अन्य राज्यों की यात्रा पर गए थे फिलहाल इस बारे में उनकी ट्रेवलिंग हिस्ट्री के आधार पर जांच-पड़ताल जारी है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि इन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है और सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। फिलहाल पुलिस (haridwar police) ने इन लोगों में से 7 लोगों को मंडी परिषद के एक हॉल और 7 लोगों को पिरान कलियर स्थित राही गेस्ट हाउस में ले जाया गया जहां इन सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।