उत्तराखंड पुलिस की इस लेडी अफसर को सलाम, ड्यूटी के लिए टाल दिया अपना निकाह
उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) में कुछ अफसर हैं, जिनके लिए फर्ज ही सब कुछ है। जिंदगी की बाकी खुशियां उनके लिए बाद में हैं।
Apr 5 2020 7:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
खाकी...हम सभी के बीच यानी इंसानों के बीच वो इंसान जिन्हें फर्ज निभाने के लिए खाकी पहनाई जाती है. जिन्हें जिम्मेदारियां निभाने के लिए ट्रेनिंग के आखिरी दिन एक कसम याद दिलाई जाती है। फिर जब तक वो इंसान उस वर्दी को अपने शरीर पर धारण करता है, तो वो कसम भी उसके साथ चलती है। आज हम आपको उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) की एक ऐसी महिला अफसर के बारे में बता रहे हैं, जिसने उस कसम को साक्षी मानकर फर्ज से निकाह कर दिया। जी हां ऋषिकेश के मुनिकीरेती की सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन की हम बात कर रहे हैं। शाहिदा ने अपना निकाह स्थगित कर दिया और फर्ज को सबसे आगे रखा। लॉकडाउन के वक्त शाहिदा ने अपनी जिम्मेदारियों को समझा और वर्दी के कर्तव्य को सबसे आगे रखा है। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ के लिए गौरवशाली पल..PM मोदी ने शेयर किया जुबिन नौटियाल का वीडियो..आप भी देखिए
दरअसल शाहिदा का निकाह 5 अप्रैल को होना था। लेकिन इस पुलिस अफसर के लिए ड्यूटी बड़ी थी। ये वो खाकी वर्दी वाले अफसर हैं, जो तमाम चुनौतियों के बीच सड़क पर मौजूद हैं। ये ही वो खाकी वर्दी वाले अफसर हैं जिनके लिए आपकी खुशी, आपका चैन अपनी खुशियों से बढ़कर है। एक तरफ जहां कुछ लोगों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण आज पूरा देश मुसीबत में है, वहीं मुनिकीरेती थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने जिम्मेदारी की मिसाल कायम की है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आज यानी 5 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी कर्तव्य के लिए स्थगित कर दी। क्या आप जानते हैं शाहिदा ने क्या कहा? शाहिदा का कहना है कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है इसलिए शादी स्थगित करने का निर्णय लिया है। देश की सुरक्षा प्रथम कर्तव्य है। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - देवभूमि की मां नंदा को सोनू निगम का प्रणाम, दिल को छू लेने वाला गढ़वाली गीत गाया..देखिए
उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) के ऐसे अफसरों को राज्य समीक्षा का सलाम। पत्रकार अफज़ल अहमद की फेसबुक पोस्ट से हमें ये जानकारी मिली है। उनका भी बहुत बहुत धन्यवाद।
"महिला सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने लॉक डाउन में निकाह से पहले कबूल किया कर्तव्य को"
निकाह की तारीख स्थगित कर...
Posted by Afzal Ahmed on Sunday, April 5, 2020