image: Modi Govt sanctioned 291 cr for Jyotirmath

उत्तराखंड: केंद्र सरकार की ज्योतिर्मठ को सौगात, ₹ 291.15 करोड़ धनराशि की मंजूरी

इस धनराशि से ज्योतिर्मठ को आपदा सुरक्षित करने के लिए कार्य किए जाएंगे. यहां पर सीवरेज, भू क्षरण जलनिकासी की व्यवस्था बनाने पर काम किया जाएगा।
May 4 2025 9:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

केंद्र सरकार ने भूधंसाव की समस्या से जूझ रहे ज्योतिर्मठ (जोशीमठ)के लिए 291.15 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

Modi Govt sanctioned 291 cr for Jyotirmath

गौरतलब हो कि, चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में 2 जनवरी 2023 को भू-धंसाव के कारण कई भवनों और अवसंरचनाओं में बड़ी दरारें पड़ने लगी थी। इस घटना से ज्योतिर्मठ की 22 प्रतिशत संरचनाएं प्रभावित हुईं। मुख्यमंत्री धामी और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया। उनके निर्देश पर, NDMA, USDMM, IIT रुड़की, UNDP, CBRI वाडिया इंस्टीट्यूट, NIDM, और अन्य कई एजेंसियों के विशेषज्ञों की 35 सदस्यीय टीम ने ज्योत्रिमठ में हुए नुकसान और राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों का आकलन किया। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर उच्च स्तरीय समिति ने शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दी।

भू क्षरण जलनिकासी की व्यवस्था

केंद्र सरकार ने बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) के लिए 291.15 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी है। इस धनराशि से ज्योतिर्मठ को आपदा सुरक्षित करने के लिए कार्य किए जाएंगे. यहां पर सीवरेज, भू क्षरण जलनिकासी की व्यवस्था बनाने पर काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सहायता राशि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों को किया जाएगा सुरक्षित

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस परियोजना के तहत ज्योतिर्मठ को आपदा प्रभावित क्षेत्रों को सुरक्षित किया जाएगा. साथ ही स्थानीय निवासियों और बद्रीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित विश्राम स्थल भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, श्री नरसिंह मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मठ की जनता का सपना एक सुरक्षित, विकसित, सुनियोजित और सुंदर ज्योतिर्मठ शहर का जल्द ही साकार होगा। इसके लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home