image: FRAUD LIQUOR DELIVERY IN DEHRADUN

देहरादून में शराब की होम डिलीवरी..इस धोखे में मत पड़ जाना

सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वास्तव में देहरादून में शराब की होम डिलीवरी (Dehradun Liquor Home Delivery) हो रही है? अब जरा इसका सच जान लीजिए
Apr 11 2020 9:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्पाती का मलतब समझते हैं आप? मतलब जिसके दिमाग में हर वक्त उत्पात करने का ही मन हो, वो हुआ उत्पाती। देहरादून में भी ऐसे उत्पातियों की कमी नहीं है। लॉकडाउन के वक्त ऐसे लोग घर में बैठे हैं, तो सोशल मीडिया पर डाल दिया कि देहरादून में शराब की होम डिलीवरी (Dehradun Liquor Home Delivery) हो रही है। लॉकडाउन के चलते शराब के ठेके बंद हैं, लोगों को शराब नहीं मिल रही है और ऐसे में ब्लैक का मार्केट खूब फल-फूल रहा है। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे हैं जो आपको ऑनलाइन लूट रहे हैं। जी हां देहरादून में आप लोगों के बीच ही कुछ असामाजिक तत्व हैं। इन लोगों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शराब की होम डिलीवरी से संबंधित मैसेज प्रसारित किए जा रहे हैं। साथ ही वहां अपना नंबर भी दिया जा रहा है। जैसे ही लोग इन लोगों के संपर्क में आते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर बुरी तरह से ठग लिए जाते हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में लॉकडाउन बढ़ा, तो ‘ए’ कैटेगरी में आ सकते हैं 7 जिले..लोगों को मिलेंगी ये राहतें
जी हां लोगों के कार्ड की डिटेल ली जा रही है और ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है। पुलिस और प्रशासन द्वारा साफ कर लिया गया है कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में कुछ साइबर ठग आपको लूटने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं। शराब की होम डिलिवरी (Dehradun Liquor Home Delivery) जैसा कोई भी आदेश नहीं है। इसलिए सावधान रहें। कुछ दिन कंट्रोल करें, बेवजह सड़क पर न भटकें। खुद दून पुलिस ने भई अपने पेसबुक पेज पर इस बात की जानकारी दी है।

#जागरूकता



वर्तमान में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शराब आदि वस्तुओं की होम डिलीवरी से...

Posted by Doon Police on Friday, April 10, 2020


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home