देहरादून: सब्जी मंडी में लगी सैनिटाइजिंग टनल, जानिए इसकी हाईटेक खूबियां..देखिए वीडियो
खास बात ये है कि इस टनल के भीतर चंद सेकंड में ही शरीर सेनेटाइज हो जाता है। मतलब टनल के भीतर जाइए और फ्रेश होकर दूसरी तरफ से बाहर निकलिए।
Apr 13 2020 12:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी...माना जाए तो ये देहरादून की सबसे बड़ी सब्जियों में टॉप पर आती है। देखा जा रहा है कि यहां लोग लगातार सब्जियां खरीदने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। इस वजह से देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में सैनेटाइजिंग टनल लगाई गई है। सैनिटाइजिंग टनल किस तरीके से काम करती है, आइए आपको बताते हैं। सबसे खास बात ये है कि इस टनल के भीतर चंद सेकंड में ही शरीर सेनेटाइज हो जाता है। मतलब टनल के भीतर जाइए और फ्रेश होकर दूसरी तरफ से बाहर निकलिए। इस टनल से 1000 लोगों को प्रतिदिन सैनिटाइज करते हुए निकाला जा सकता है। बताया जा रहा है कि देहरादून के अलावा रुद्रपुर और हल्द्वानी सब्जी मंडियों में भी सैनिटाइजिंग टनल तैयार हो रही हैं। आगे पढ़िए इस सैनिटाइजिंग टनल की खास बातें..वीडियो भी देखिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना के हॉटस्पॉट में बवाल, सड़क पर उतरे हजारों लोग..भारी फोर्स तैनात.. देखिए वीडियो
ये टनल करीब 6 फुट ऊंची, 4 फुट चौड़ी और 7 फुट लंबी होती है।
टनल में एक स्प्रे मशीन लगी होती है।
स्प्रे मशीन में सैनिटाइजर भरा होता है।
टनल में इंफ्रारेड सेंसर भी होता है।
इस सेंसर में पैर रखते ही मशीन स्प्रे शुरू कर देती है। सिर्फ पांच एमएल स्प्रे में व्यक्ति सैनिटाइज हो जाता है। आगे देखिए वीडियो
वीडियो साभार
HNN न्यूज
सेनेटाइजेशन टनल शुरूदेहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में आने वाले लोगों के लिए सेनेटाइजेशन टनल शुरू कर दी गई है... Akash Gaur
Posted by HNN24x7 on Sunday, April 12, 2020