image: New guidelines for private schools in Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार ने अभिभावकों को दी बड़ी राहत, सिर्फ ट्यूशन फीस ही लें सकेंगे प्राइवेट स्कूल

अगर आपके बच्चे के स्कूल वाले आपको फीस के लिए तंग कर रहे हों तो उन्हें ये खबर जरूर पढ़ाएं। शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि निजी स्कूल लॉकडाउन के दौरान बच्चों से फीस नहीं वसूलेंगे। छात्रों से सिर्फ ट्यूशन फीस ली जाएगी।
May 1 2020 4:42PM, Writer:कोमल नेगी

लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार ने अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। अब उत्तराखंड के निजी स्कूल अभिभावकों से लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं वसूल पाएंगे। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से सिर्फ ट्यूशन फीस ली जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज इस बारे में मुख्य सचिव और सभी जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोरोना संकट के समय सरकार अभिभावकों के साथ खड़ी है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि ट्यूशन फीस के अलावा अभिभावकों से कोई अतिरिक्त फीस ना ली जाए। छात्रों से लाइब्रेरी, कंप्यूटर और स्पोर्ट्स एक्टिविटिज की फीस नहीं ली जाएगी। ट्यूशन फीस भी हालात सामान्य होने के बाद ली जाएगी। अभिभावक ट्यूशन फीस किस्तों में जमा करा सकते हैं। लॉकडाउन की वजह से एनसीईआरटी ने 4 हफ्ते का सलेबस कम कर दिया है। सभी स्कूलों में यही सिलेबस चलेगा। जो स्कूल एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को फॉलो नहीं करेंगे, उनकी मान्यता रद्द की जाएगी। शिकायत मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि जो अधिकारी शिकायत मिलने के बाद भी इन स्कूलों का बचाव करेंगे, कार्रवाई नहीं करेंगे उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home