image: husband killed wife in kashipur

उत्तराखंड: बेरहम पति ने पत्नी को मार डाला, ससुराल जाकर दिया वारदात को अंजाम

पति गुस्से में अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। इससे पत्नी की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर ...
May 1 2020 5:27PM, Writer:काशीपुर से अज़ीम खान की रिपोर्ट

उत्तराखंड से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में एक पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। दरअसल काशीपुर के मोहल्ला काली बस्ती की रहने वाली मुस्कान का विवाह तीन साल पूर्व पड़ोस के ही रहने वाले शाहनावाज के साथ हुआ था। शादी के बाद से दोनों के बीच मामूली विवाद रहता था। गुरुवार को नन्द और पति के साथ मुस्कान का कुछ विवाद हो गया था। विवाद के बाद पत्नी पास ही में अपने मायके चली गई थी। पति को समझाने के लिए मुस्कान के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे थे। जिसके बाद पति गुस्से में अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गयी। आगे पढ़िए..

यह भी पढ़ें - पहाड़ में आदमखोर गुलदार का आतंक, गांव के एक शख्स को बनाया निवाला..मचा हड़कंप
आनन-फानन में परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस भी अस्पताल में पहुंची जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार है। वहीं पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रही है। देखना है कि इस मामले में आगे क्या होता है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home