उत्तराखंड में तेज आंधी और तूफान का कहर..5 लोगों की मौत
उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में आंधी और तूफान की वजह से 5 लोगों की जान चली गई। पढ़िए पूरी खबर..
May 11 2020 10:06AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के अलग अलग इलाकों में आंधी और तूफान की वजह से 5 लोगों की मौत की खबर है। कहीं तूफान से पेड़ गिरे, कहीं दीवारें गिर गई और इस वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। सबसे पहले उधमसिंह नगर जिले की बात करते हैं उधमसिंह नगर के किच्छा में एक महिला छत पर कपड़े सुखाने गई थीं। इस दौरान तेज आंधी की वजह से दीवार गिर गई और महिला की उसमें दबकर मौत हो गई।
उत्तराखंड के काशीपुर से भी कुछ ऐसी ही खबर है। यहां भी दीवार गिरने से एक युवक की मौत की खबर है।
इसके अलावा हल्द्वानी से भी दुखद खबर है। खबर है कि हल्द्वानी के गौलापार इलाके में तेज आंधी की वजह से मजदूरों की झोपड़ी पर पेड़ गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी और 2 मजदूर घायल हो गए।
अगली खबर उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर से है। बताया जा रहा है कि यहां पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हुई है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड बारिश और आंधी तूफान से बहुत नुकसान हुआ है। इस वजह से जगह जगह फसलें बर्बाद हो गईं। खबर है कि हरिद्वार में कई जगह गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। फिलहाल उत्तराखंड को मौसम के कहर से राहत नहीं मिलने वाली कयोंकि मौसम विभाग का कहना है कि आज भी मौसम के जगह खराब रहेगा। बारिश और ओले गिरेंगे।