image: Mussoorie Coronavirus Case Update

उत्तराखंड: मसूरी में कोरोनावायरस का पहला केस..पूरी तरह से सील हुआ ये इलाका..बाजार बंद

कोरोनावायरस पॉजिटिव केस सामने आने के बाद मसूरी का ये इलाका पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
May 14 2020 5:16PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कोरोनावायरस पहाड़ों की रानी मसूरी तक पहुंच गया है। मसूरी की एक महिला कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई है और इसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने मीडिया को जानकारी दी है कि पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद मसूरी का लंढौर बाजार बंद करवा दिया गया है। इसके अलावा बूचड़खाना क्षेत्र को सील किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमित महिला के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित किया गया है और होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। मसूरी कोविड-19 के जोनल इंचार्ज डॉ आलोक जैन ने मीडिया को बताया है कि कोरोनावायरस संक्रमित मरीज और उसके परिवार के सदस्यों को दून अस्पताल भेजा गया है। वहां पर चारों लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। लंढौर बाजार और बूचड़खाना क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है । इसके अलावा यहां रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह बेवजह घरों से बाहर ना निकले और लॉक डाउन के नियमों का पालन करें।

यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग - उत्तराखंड में 3 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजे मिले...तीनों बाहर से आए थे
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 75 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 39
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 13
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home