उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुशखबरी..स्वास्थ्य मिशन में कई पदों पर भर्ती..ऐसे अप्लाई करें
सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न पदों पर वैकेंसी आई हैं। डिटेल जानने के लिए पढ़िए यह खबर
May 17 2020 4:38PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
सरकारी नौकरी का सपना अधिकांश युवाओं का है। जॉब सेक्युरिटी के साथ ही कई अन्य सुविधाओं के लिए युवाओं के बीच सरकारी नौकरी को पाने की होड़ लगी है। ऐसे में सरकारी नौकरी का सपना पाले बैठे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। उत्तराखंड के युवाओं को राज्य सरकार की ओर से यह सुनहरा मौका दिया गया है। सरकारी नौकरी हासिल करने का यह शानदार मौका राज्य सरकार ले कर आई है। जिला उधमसिंह नगर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न पदों में वैकेंसी आई हैं जिसमें मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर, नर्स, फार्मासिस्ट, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, लैब सहायक, क्लर्क इत्यादि पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह सुनहरा मौका है उन युवाओं के लिए जो कि नौकरी की तलाश में हैं। केवल उत्तराखंड के युवा ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई है। आगे जानिए डिटेल
यह भी पढ़ें - पहाड़ से बहुत अच्छी तस्वीर..क्वारेंटाइन किए गए युवकों ने ऐसे बदली स्कूल की सूरत
इच्छुक अभ्यर्थी किस तरह से आवेदन कर सकते हैं इसकी जानकारी भी राज्य समीक्षा आपको देगा। आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है और कुछ ही चरणों में पूरी हो जाएगी। उधमसिंह नगर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पदों पर आवेदन करने के लिए आपको avsm5555@gmail.com पर मेल डालना होगा। इस के अलावा सबसे खास बात आपको ये भी बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मई है। स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत उधमसिंह नगर में अलग अलग पदों पर भर्ती होनी है। इनमें मैनेजर, काउंसलर, नर्स, क्लर्क, सुपरवाइजर इत्यादि के पद मुख्य हैं। इसकी अधिक जानकारी आप www.cmousnagar.com पर जा कर भी देख सकते हैं। चूंकि आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई है इसलिए समय न गंवाते हुए जल्द ही आवेदन करें।