image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 8 june

अभी अभी: उत्तराखंड में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव..1411 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोनावायरस (Coronavirus in uttarakhand) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1411 हो गया है।2:00 बजे के बाद उत्तराखंड में 31 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
Jun 8 2020 9:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1411 हो गया है। आज दोपहर 2:00 बजे के बाद उत्तराखंड में 31 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इन में से 5 लोग देहरादून, से एक मरीज हरिद्वार से और 25 मरीज टिहरी गढ़वाल से सामने आए हैं। 2:00 बजे के बाद उत्तराखंड में कुल 51 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा 714 पहुंच गया है। टिहरी गढ़वाल में जो 25 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं उनमें से 23 लोग महाराष्ट्र से लौटे हैं। हरिद्वार में जो एकमात्र मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिला है वह दिल्ली से लौटा है। इसके अलावा देहरादून में जो 5 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री अभी नहीं आई है। उत्तराखंड में आज 2:00 बजे के बाद जो 51 लोग स्वस्थ हुए हैं उनमें से 31 मरीज देहरादून से हैं और पिथौरागढ़ से 20 मरीज है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1411 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 35
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 375
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 144
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 324
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 44
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 24
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 149
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 91
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 23

Uttarakhand Coronavirus Update 8 June 9 PM

Uttarakhand Coronavirus Update 8 June 9 PM
1 /

(Uttarakhand Coronavirus Update 8 June 9 PM) उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1411 हो गया है। 8 जून को 9 बजे के स्वस्थ्य बुलेटिन में उत्तराखंड में 31 लोगों के कोरोनावायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Uttarakhand District wise Coronavirus Positive Cases 8 June 9PM

Uttarakhand District wise Coronavirus Positive Cases 8 June 9PM
2 /

(Uttarakhand District wise Coronavirus Positive Cases 8 June 9PM) 2:00 बजे के बाद उत्तराखंड में 31 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इन में से 5 लोग देहरादून, से एक मरीज हरिद्वार से और 25 मरीज टिहरी गढ़वाल से सामने आए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home