अभी अभी: उत्तराखंड में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव..1759 पहुंचा आंकड़ा
आज उत्तराखंड में 35 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus in uttarakhand) संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1759 पहुंच गई है।
Jun 13 2020 3:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 35 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1759 पहुंच गई है। आज देहरादून जिले से 7 मरीज, चमोली जिले से 3 मरीज, टिहरी गढ़वाल जिले से 22 मरीज, रुद्रप्रयाग जिले से 1 और उत्तरकाशी जिले से 2 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। उत्तराखंड के लिए आज कोरोनावायरस संक्रमण के डर के बीच अच्छी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 76 लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण को मात दी है और स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आज जहां 35 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हुए हैं दूसरी तरफ से 76 लोगों ने स्वस्थ होकर अच्छा संकेत दिया है। इन 76 लोगों में से टिहरी गढ़वाल से 49, हरिद्वार से आठ, देहरादून से 11 और बागेश्वर से 8 लोग शामिल हैं। अब आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1759 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 456
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 200
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 334
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 53
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 281
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 108
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 28