अभी अभी: उत्तराखंड में कोरोना से 7 लोगों की मौत, अब बेहद सावधान रहें
एक बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है। बताया जा रहा है कि आज उत्तराखंड में 7 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर
Aug 7 2020 6:12PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना लगातार अपने तेवर दिखा रहा है। लगातार बढ़ते आंकड़े डरा रहे हैं...चाहे वो संक्रमण के हों, या फिर मौत के। बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में हालात लगातार खराब हो रहे हैं। इस बीच जागरण के हवाले से खबर है कि उत्तराखँड में आज 7 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। आज तीन लोगों की मौत दून मेडिकल कालेज अस्पताल में हुई है। इसके अलावा चार लोगों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, रात भर तड़पते रहे दो युवक..एक की मौत
दून मेडिकल कालेज अस्पताल में सुद्धोवाला निवासी 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसके अलावा गोवर्द्धनपुर लक्सर निवासी 62 वर्षीय महिला और भूपतवाला हरिद्वार निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई भी दून मेडिकल कॉलेज में हुई है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में आज को कोविड पॉजिटिव 4 मरीजों की मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है। उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश निवासी 80 वर्षीय महिला की एम्स में मौत हुई है। इसके अलावा ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की भी एम्स में मौत हुई है। ये भी खबर है कि एम्स में बिहार के एक 25 वर्षीय युवक की भी मौत हो गई है। सभी मरीज गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: खेत में काम कर रहे किसान पर झपटा गुलदार, पूरे सल्ट क्षेत्र में फैली दहशत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 8623 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 322
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 155
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 110
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 136
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1938
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1739
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1342
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 239
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -184
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 87
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 560
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1448
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 303