image: Heavy rains expected in 6 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के 6 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड के 6 जिलों में अगले 24 घंटे भारी से भारी बारिश की संभावना है। पढ़िए पूरी खबर
Aug 31 2020 2:31PM, Writer:Komal Negi

पहाड़ में लगातार जारी बारिश से लोगों की दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। मानसून की शुरुआत के साथ बारिश से तबाही का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अब तक थमा नहीं है। पिछले कई दिन से जारी बारिश ने हर तरफ तबाही मचा दी है। जिसमें कई मकानों, सड़कों, पशुशालाओं और खेत खलिहानों को नुकसान पहुंचा है। पहाड़ टूटकर सड़कों पर आ गिरे। मलबा गिरने और भूस्खलन की वजह से कई मार्गों पर यातायात थम गया है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार अगले 24 घंटे 6 जिलों के लिए मुश्किलभरे रह सकते हैं। यहां बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम केंद्र ने रुद्रप्रयाग, देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। दूसरे जिलों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भारी भूस्खलन से देहरादून-मसूरी रोड बंद, बारिश ने फिर मचाई तबाही
मसूरी-देहरादून रोड पर भी गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो रही। मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन के बाद रोड देर रात से बंद है। लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन के बाद रोड पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई। सड़क बंद होने की वजह से मसूरी में दूध-सब्जी और जरूरत का दूसरा सामान भी नहीं पहुंच सका।लोक निर्माण विभाग सड़क पर आए मलबे को हटाने की कोशिश में लगा है, लेकिन लगातार जारी भूस्खलन की वजह से काम जारी रखना मुश्किल हो गया है। देहरादून में भी बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है। रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ गया है, लेकिन फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। रविवार को लगातार जारी बारिश के बाद घंटाघर और पलटन बाजार समेत कई इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home