उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की कोरोना एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव
वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और उनकी भतीजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद वे भी आइसोलेशन में चले गए हैं।
Sep 7 2020 11:59AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना के कुल केस साढ़े 24 को भी पार कर चुके हैं। कोरोना अब आम जन के साथ साथ नेताओं और मंत्रियों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने यह अपील भी की है कि उनके संपर्क में आने वाले सभी पत्रकार और सभी लोग खुद का जल्द से जल्द टेस्ट करवाएं। हालांकि रविवार को उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आज मिलेगी। वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और उनकी भतीजी भी सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। दोनों की रिपोर्ट कोरोनावायरस आई है। हरिद्वार के सीएमओ और जिला अधिकारी के आग्रह पर वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती हो गए हैं। बता दे कि मंत्री मदन मोहन कौशिक के पीआरओ की कोरोनावायरस रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के कारण मंत्री कौशिक ने बीते शनिवार की शाम से ही खुद को आइसोलेट कर लिया था। उससे पहले वे जन समस्याओं को सुनने के साथ ही माया देवी मंदिर में हवन में शामिल भी हुए थे।
यह भी पढ़ें - देहरादून में दर्दनाक हादसा..पति-पत्नी की मौत, घर में पसरा मातम
कोरोना की पुष्टि होने के बाद मंत्री कौशिक ने कहा है कि अब वे अगले 5 दिन तक किसी से भी संपर्क नहीं करेंगे बता दें कि बीते शुक्रवार को मंत्री मदन कौशिक कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए थे। इस बैठक में विभाग के स्टाफ के अलावा शासन के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। वहीं मंत्री मदन कौशिक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी मंत्रियों और अधिकारियों को सेल्फ आइसोलेशन में जाना पड़ सकता है। मंत्री कौशिक ने इस बारे में कहा कि कैबिनेट बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क औत सैनिटाइजर से जुड़े सभी तरीके के नियमों का पालन हुआ है। कौशिक ने बैठक के बाद कई मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की। ऐसे में अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा काफी बढ़ सकता है। कौशिक ने उनसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है और खुद को आइसोलेट करने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: BJP विधायक महेश नेगी की मुश्किल बढ़ी, कोर्ट ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 24629 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 741
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 310
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 416
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 398
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 5376
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 5535
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 328[7
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 776
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -437
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 341
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1455
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4453
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1104