image: Chamoli bear attack on youth

गढ़वाल: जंगल गए युवक पर खूंखार भालू का हमला, रतगांव में दहशत

पशुओं के साथ जंगल गए एक 40 वर्षीय युवक बृजमोहन पर देर शाम भालू ने हमला कर दिया।
Sep 7 2020 12:49PM, Writer:Komal Negi

थराली विकासखण्ड के दूरस्थ गांवों में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रतगांव का है जहां पशुओं के साथ जंगल गए एक 40 वर्षीय युवक बृजमोहन पर देर शाम भालू ने हमला कर दिया। युवक के शरीर पर भालू ने कई जगहों पर हमला कर जख्मी किया है। सोमवार सुबह युवक के परिजन हमले में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि युवक के हाथ और चेहरे को भालू ने अपना निशाना बनाया है। घायल व्यक्ति की स्थिति ठीक है। लेकिन चेहरे पर अधिक जख्म होने की वजह से युवक को रेफर किया जा रहा है। वहीं वनक्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट ने भी अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुवावजा प्रावधानों के मुताबिक युवक को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की कोरोना एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home