उत्तराखंड में आज 658 लोग कोरोना पॉजिटिव, 12 लोगों की मौत..26094 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 658 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26094 पहुंच चुका है।
Sep 8 2020 8:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 658 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26094 पहुंच चुका है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा से 24, बागेश्वर जिले से 14, चमोली जिले से 6, देहरादून जिले से 248, हरिद्वार जिले से 82, नैनीताल जिले से 112, पौड़ी गढ़वाल जिले से 9, पिथौरागढ़ जिले से 16, रुद्रप्रयाग जिले से 11, टिहरी गढ़वाल जिले से 33, उधम सिंह नगर जिले से 56 और उत्तरकाशी जिले से 24 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं इस वक्त कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कुल मिलाकर 267 इलाके कंटेंटमेंट जोन घोषित किए गए हैं। आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गई है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण हादसे में ITBP जवान की मौत, ड्यूटी पर जाते वक्त आई दुखद खबर
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 26094 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 778
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 331
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 434
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 440
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 5865
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 5690
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 3541
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 869
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -460
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 367
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1529
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4627
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1163