उत्तराखंड के 5 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Sep 19 2020 6:29PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी बारिश और कभी भूस्खलन की वजह से पहाड़ के लोगों को खासतौर पर परेशानियां झेलनी पड़ रही है। लेकिन मौसम की बेरुखी से अभी उत्तराखंड के लोगों को राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ नैनीताल चमोली देहरादून और बागेश्वर में आज से अगले 3 दिन तक भारी से भारी बारिश की संभावनाएं हैं। इसके अलावा टिहरी और उधम सिंह नगर जिले में भी बारिश की संभावना है। खराब मौसम और लगातार बारिश की वजह से उत्तराखंड में कई मार्ग बंद पड़े हैं। खास तौर पर इस बार पिथौरागढ़ ने बारिश के बाद बड़ी आपदा भी गीली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन तक इन जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा यह भी कहा गया है कि मॉनसून आखिरी चरण में पहुंच गया है और अगले हफ्ते तक किए विदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: आप कोरोना काल में घरों में बैठे रहे, वहां शिक्षकों ने तैयार कर दिया मॉडल स्कूल