दुखद: चमोली आपदा में उत्तराखंड पुलिस का जवान शहीद..नम आंखों से हुई विदाई
तपोबन त्रासदी में शहीद हुए पुलिस हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी का कर्णप्रयाग संगम पर आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। Chamoli Disaster: Chamoli apda uttarakhand police manoj Chaudhry shaheed
Feb 9 2021 7:14PM, Writer:Komal Negi
चमोली जिले में आई आपदा ने कई परिवारों के चिराग बुझा दिए। इनमें से एक शहीद उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी भी हैं । तपोबन त्रासदी में शहीद हुए पुलिस हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी का कर्णप्रयाग संगम पर आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। रविवार रात्रि को कर्णप्रयाग संगम पर शहीद पुलिस कर्मी का शव SDRF ने बरामद किया था। आज परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त किये जाने के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद पुलिस हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी तपोबन के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर पुलिस सुरक्षाकर्मी तैनात थे । मनोज चौधरी कर्णप्रयाग ब्लाक के बैनोली गांव के रहने वाले थे । आपको बता दें कि अभी भी चमोली आपदा में मारे गए लोगों की लाशों मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें - चमोली आपदा: एक मोबाइल कॉल ने बचाई 12 लोगों की जान..7 घंटे बाद सुरंग से बाहर निकाले गए