image: Brawl at gairsain video

उत्तराखंड: गैरसैंण में हंगामा, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज..देखिए वीडियो

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें भी कीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
Mar 1 2021 8:04PM, Writer:Komal Negi

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ हुई। इसके पूर्व राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्र गान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई। इस बीच चमोली जिले के गोपेश्वर में नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लाईन चौड़ा करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने सोमवार को विधानसभा कूच किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जंगलचट्टी बैरियर पर रोक दिया। पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की नोक-झोंक भी हुई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें भी कीं। दरअसल गोपेश्वर में सड़क की मांग को लेकर भराड़ीसैण जा रहे घाट क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विधानसभा कूच किया। इस दौरान पुलिस ने जंगलचट्टी बैरियर पर रोक दिया। पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की तीखी नोक-झोंक भी हुई। पुलिस के बैरियर को पार कर आंदोलनकारी पैदल दिवालीखाल को निकल पड़े। आपको बता दें कि घाट में नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लाईन चौड़ा करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। इसी के तहत आंदोलनकारियों ने जंगलचट्टी बैरियर को तोड़ दिया। तिरंगा यात्रा निकाल विधानसभा की ओर कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उनपर पानी की भी बौछारें की और जमकर लाठियां भांजी। बता दें कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज से विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आप भी देखिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से यूपी जाने वाले लोग ध्यान दें, महंगा हुआ रोडवेज का सफर...जानिए नया किराया

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home