उत्तराखंड: गैरसैंण में बवाल का दूसरा वीडियो..पथराव करते लोग कैमरे में कैद..देखिए वीडियो
गैरसैंण में बवाल का एक और वीडियो सामने आया है लेकिन इस बार आंदोलनकारी ही पथराव करते नज़र आ रहे हैं।
Mar 1 2021 10:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
गैरसैंण में हुए बवाल का सच आखिर क्या है? पहले लाठीचार्ज हुआ या पथराव? अब तक आपने इस खबर का एक ही पहलू देखा होगा, लेकिन यकीन मानिए ये वीडियो जरा अलग है और कई सवाल खड़े करता है। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया की फिज़ाओं में तैर रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग वहां पथराव कर रहे हैं।माना जा रहा है कि पथराव के बाद ही पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। उधर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि गैरसैण के समीप दीवालीखाल में घाट ब्लाक के लोगों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसको गंभीरता से लिया गया है। सम्पूर्ण घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराए जाने के निर्देश दे दिए हैं; दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा। फिलहाल जो दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है, वो भी देख लीजिए