image: BJP star campaigner in Salt Assembly by-election

सल्ट विधानसभा उपचुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी..पूर्व CM त्रिवेन्द्र का नाम नदारद

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 30 नाम है लेकिन इनमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम नदारद है। पढ़िए पूरी खबर
Mar 31 2021 7:02PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है। सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 30 नाम है लेकिन इनमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम नदारद है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में मदन कौशिक, तीरथ सिंह रावत, दुष्यंत कुमार गौतम, रेखा अरुण वर्मा, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, अजय टम्टा, राज्यलक्ष्मी शाह, अनिल बलूनी, नरेश बंसल, अजेय कुमार, धन सिंह रावत, राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, सुरेश जोशी, सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, पूरण फर्त्याल, दीवान सिंह बिष्ट, बलवंत भौर्यालल चंदन राम दास और महेश नेगी के नाम शामिल है। लेकिन इनमें कहीं भी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम नहीं दिख रहा। आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुरेंद्र जीना के भाई महेश सेना को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने गंगा पंचोली को मैदान में उतारा है। महेश जीना को टिकट देकर बीजेपी ने तीसरी बार राज्य में सहानुभूति कार्ड का दांव खेला है।



यह भी पढ़ें - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ी खबर, AAP में शामिल हो सकते हैं कर्नल कोठियाल


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home