हम आपको चमोली आपदा की तस्वीरें दिखा रहे हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से चमोली में तबाही का मंजर है। फोटो साभार- न्यूज हाइट डॉट कॉम
May 4 2021 8:57PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के चमोली जिले में घाट बाजार के ठीक ऊपर बिनसर पहाड़ी के चिनाडोल नामक तोक में बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई आवासीय मकान, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए। भूस्खलन होने पर लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है। खबर है कि साढ़े पांच बजे तेज बारिश के दौरान बिनसर पहाड़ी की तलहटी में तीन जगहों पर एक साथ बादल फटा, जिससे भारी मात्रा में मलबा घाट बाजार तक आ गया आया। आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस वक्त भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। बीते दिन ही उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में तीन जगहों पर बादल फटने की खबर सामने आई थी। इसके अलावा टिहरी में भी बादल फटने की खबर सामने आई थी। भारी बारिश और बादल फटने से लोग आशंकित हैं और डरे सहमे हैं। आगे देखिए चमोली आपदा की तस्वीरें
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड सरकार और पतंजलि का शानदार काम..140 बेड के हाईटेक कोविड अस्पताल का शुभारंभ
ऐसे मची तबाही
1
/
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यहां तेज बारिश के साथ अचानक बिजली कड़की, जिसके बाद बाजार के ऊपर पहाड़ से भारी मात्रा में पानी आया है।
बाजार तक आया सैलाब
2
/
मिली जानकारी के मुताबिक यहां कई घरों में पानी घुस गया है और मकानों एवं दुकानों को क्षति पहुंची है।
मलबे में दबी कई दुकानी
3
/
खबर यह भी है कि कई दुकानें मलबे में दब चुकी है और कुछ मकान टूटने की भी खबर है।
राहत बचाव कार्य जारी
4
/
आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस वक्त भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है।