अभी अभी: उत्तराखंड में आज 8390 लोग कोरोना पॉजिटिव, 118 लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज एक बार फिर से रिकॉर्ड 8390 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में आज 118 लोगों की मौत हुई है।
May 8 2021 6:29PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज एक बार फिर से रिकॉर्ड 8390 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि उत्तराखंड में आज 118 लोगों की मौत हुई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में अब तक कुल 238383 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इनमें से 158903 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 3548 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो चुकी है। अभी कुल मिलाकर 30,000 335 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। आज के बुलेटिन के मुताबिक आज सर्वाधिक मामले देहरादून से आए हैं। देहरादून में आज 3430 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा जिले से 247, बागेश्वर जिले से 237, चमोली जिले से 175, चंपावत जिले से 322, देहरादून जिले से 3430, हरिद्वार जिले से 812, नैनीताल जिले से 636, पौड़ी गढ़वाल से 203, पिथौरागढ़ से 208, रुद्रप्रयाग से 271, टिहरी गढ़वाल से 424, उधम सिंह नगर जिले से 1159, और उत्तरकाशी जिले से 266 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 238383 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6915
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3396
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 6838
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5106
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 85020
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 38215
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 28844
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11246
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5573
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4377
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9351
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 26273
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7229