image: Urvashi Rautela donated oxygen concentrator for Uttarakhand

उत्तराखंड की मदद के लिए आगे आई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला..डोनेट किए कई ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर

इस वक्त हर कोई उत्तराखंड की मदद के लिए आगे बढ़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी आगे आई हैं।
May 16 2021 6:00PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोना महामारी बुरी तरह फैल रही है। इस वक्त देश और दुनिया से उत्तराखंड को मदद मिल रही है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी उत्तराखंड की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। उर्वशी ने अपने राज्य उत्तराखंड में पीड़ित लोगों के लिए फ्री में ऑक्‍सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स मुहैया करवाई है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से की है। उर्वशी रौतेला की पोस्ट में दो फोटो शेयर की हैं। इस जानकारी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-''उर्वशी रौतेला फाउंडेशन ने उत्तराखंड में 27 ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स डोनेट किया है।'' उर्वशी आगे लिखती हैं कि 'उत्तराखंड में मरीज परेशान हैं और उनके इलाज के लिए उनकी गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए, हम मदद पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही उर्वशई ने दूसरों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 'मैं हर किसी से अनुरोध करूंगी कि वे कोविड-19 संकट के समय लोगों की मदद करें। मैं भविष्य में और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं।'





View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home