देहरादून: एक तरफ कोरोना से मर रहे लोग..दूसरी तरफ डीजे पार्टी में मस्त हैं साहबजादे
देहरादून के राजपुर रोड पर एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारा तो पाया कि मस्त होकर पार्टी चल रही है। यहां कई लोग जमा थे।
May 16 2021 6:43PM, Writer:Komal Negi
यह खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है। एक तरफ देहरादून में रोजाना कई लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो रही है। सरकार द्वारा पूरे देहरादून में सख्त कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन कुछ अमीरजादे हैं, जिन्हें बिना पार्टी किए चैन नहीं मिलता। देहरादून के राजपुर रोड पर एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारा तो पाया कि मस्त होकर पार्टी चल रही है। यहां कई लोग जमा थे। दरअसल राजपुर थाना पुलिस को कंट्रोल रूम पर देर रात सूचना मिली कि एग्जॉटिक गेस्ट हाउस और चिट पार्क में कुछ लोग इकट्ठा हुए हैं। वहां बिना अनुमति के शराब पार्टी चल रही है और डीजे बजाया जा रहा है। इस पर राजपुर पुलिस एक्शन में आई और तुरंत मौके पर पहुंची। वास्तव में वहां पार्टी का आयोजन चल रहा था। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने 10 लोगों को सावधानी बरतते हुए घेर कर पकड़ लिया। सभी व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम महामारी एक्ट लॉकडाउन में अलग-अलग 10 अभियोग पंजीकृत किए गए। आरोपियों के नाम हम आपको बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की मदद के लिए आगे आई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला..डोनेट किए कई ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर
अश्मित राजपाल, निवासी ओल्ड नेहरू प्लेस कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 20 वर्ष
संदीप सिंह, निवासी 17 रेस कोर्स थाना डालनवाला देहरादून, उम्र 32 वर्ष
अभिनव त्यागी, निवासी 11 डी रेस कोर्स थाना डालनवाला देहरादून, उम्र 28 वर्ष
दिव्यांशु, निवासी तपोवन एनक्लेव रायपुर देहरादून, उम्र 24 वर्ष
अक्षय, निवासी चकराता रोड कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 24 वर्ष
उज्जवल, निवासी सिद्धार्थ विहार कंडोली रायपुर देहरादून, उम्र 22 वर्ष
गौरव, निवासी विजय कालोनी कोतवाली देहरादून, उम्र 32 वर्ष
सौरव, निवासी विजय कॉलोनी कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 26 वर्ष
सचिन, निवासी फाजिलपुर थाना इंद्री करनाल हरियाणा, उम्र 37 वर्ष
शौर्य सिंह, निवासी कनाट प्लेस कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 37 वर्ष