उत्तराखंड: अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर..टापू पर फंसे 75 लोग, सुरक्षित बचाए गए
दरअसल बालावाली पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि बालावाली क्षेत्र में गंगा का वाटर लेवल बढ़ गया है।
May 21 2021 4:34PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। हरिद्वार के लक्सर में नदी और नाले उफान पर आ गए। इससे गंगा का जलस्तर भी काफी बढ़ गया। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा किनारे वाले लोगों को पहले ही सतर्क किया जा चुका है। लक्सर के बालावाली इलाके में एक टापू पर करीब 75 लोगों के फंसने की खबर सामने आई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को रेस्क्यू कर दिया। दरअसल बालावाली पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि बालावाली क्षेत्र में गंगा का वाटर लेवल बढ़ गया है। इस वजह से नदी की दो धाराओं के बीच में खेती कर रहे कुछ लोग वहीं फंस गए। उनके साथ कुछ जानवर भी फस गए थे। उन्हें वहां से तत्काल निकालना जरूरी था। तुरंत ही आपदा कंट्रोल रूम हरिद्वार, पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार और पुलिस कंट्रोल रूम रुड़की को इस बात की खबर दी गई। इसके बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद कड़ी मशक्कत से टापू पर फंसे 75 से ज्यादा लोगों और जानवरों को सकुशल निकाला गया।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग: उफान पर मंदाकिनी..देखते ही देखते नदी में समाया वाहन..देखिए वीडियो